IPL 2025 – 23 March Sunday में 2 मुकाबले देखने को मिलेगे |
23 मार्च रविवार को क्रिकेट का महाकुंभ में,दो मुकाबले SRH VS RR पहला तो दूसरा CSK VS MI के बीच|
https://tradetantra.com/
शनिवार शाम को ओपनिंग सेरेमनी के बाद रविवार शाम को IPL 2025 – 23 March Sunday के दो मुकाबले खेले जायेंगे |
IPL 2025 : 23 March Sunday IPL मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए 23 मार्च 2025 एक बड़ा दिन होने वाला है|
क्योंकि इस दिन IPL 2025 के दो हाई-वोल्टेज मुकाबले खेले जाएंगे।
IPL 2025 का पहला मुकाबला KKR VS RCB के बीच खेला गया जिसमे RCB को जीत मिली।
तो फिर हो जाइये तैयार सुपर संडे के लिए तैयार |
23 मार्च को क्रिकेट के महाकुंभ में दिन में 03:30 PM IST को SRH vs RR अपना इस सीजन का पहला मैच खेलेगी,
वही CSK vs MI शाम 07:30 को अपना मुकाबला खेलेगी |
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) match 03:30 PM :
SRH की तरफ ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी जिन्होंने लास्ट आईपीएल में काफी धमाकेदार पारी खेली हे|
MI से SRH में आये इशान किशन पर उनके फेंस की नज़र रहेगी |
RR की तरफ से संजू सैमसन की जगह रियान पराग कप्तानी करते हुए दिख सकते हे तो RR फेंस को यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी का इंतज़ार रहेगा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) मैच 07 :30 PM :
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को मैच से बाहर रहना पड़ेगा, जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया |
हार्दिक पांड्या की जगह सूर्य कुमार यादव कप्तान होंगे |
चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेगे ऋतुराज गायकवाड़ तो वही CSK फेंस महेंद्र सिंह धोनी को देखने को वेताब हे |
अब यह देखना होगा की इस बार कोन अपनी टीम को ट्राफी दिला कर विजेता बनता हे |
IPL 2025: RCB ने दिखाया दम, कोलकाता को 7 विकेट से हराया
IPL 2025 से जुड़ी हर अपडेट : TradeTantra के साथ |
सुचना :
tradetantra.com किसी भी प्रकार के सोशल चेंनल, YouTube, WhatsApp, and telegram, Facebook से paid tips, free tips नही दी जाती|
हमारी टीम से बात करने के लिय info@tradetantra.com पर संपर्क करे |